आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ ही उसका डर भी लोगों की जान ले रहा है। यूपी से गुरुवार को एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शामली जिले के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। गुरुवार को इस घटना का पता चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मामले की जांच शुरू करा दी है। वहीं गुरुवार शाम आयी रिपोर्ट से पता चला है कि आत्महत्या करने वाला युवक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि शामली कांधला क्षेत्र के गांव निवासी 38 वर्षीय युवक दिल्ली रहकर काम करता था। लॉकडाउन के बीच किसी तरह से वह हाल ही में अपने गांव लौटा था। जहां सांस फूलने व अन्य शिकायत पर उसे शामली के निर्माणाधीन जिला अस्पताल में बने क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
कोरोना वायरस की जांच के लिए उसका सैंपल मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। इस बीच बीती रात किसी समय युवक ने गमछे के सहारे वार्ड में फांसी लगाकर जान दे दी। आज सुबह जिला अस्पताल में उसका शव फंदे से लटकता देख हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- कोरोना के खौफ से बरेली में युवक ने ट्रेन के सामने कूद तो हापुड़ में दूसरे ने गला काटकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सुसाइड की सूचना लगते ही आदर्श मंडी थाने की पुलिस के अलावा डीएम व एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
एक ओर युवक की सुसाइड का पता चलते ही परिजनों में जहां कोहराम मचा था। वहीं आज शाम आयी युवक के सैंपल की रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के संक्रमित नहीं होने की बात ने भी लोगों को झकझोर का रख दिया।