आरयू वेब टीम। शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अदालत की अनुमति के बाद आज अपनी बीमार पत्नी से घर पर मिले। एक दिन पहले ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मात्र छह घंटे की मोहलत दी थी।
जिसके बाद शनिवार को सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने पुलिस वाहन से मथुरा रोड स्थित अपने आवास पर सुबह करीब दस बजे पहुंचे। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। हालांकि मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए पांच दिनों की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी थी। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप नेता सिसोदिया की तरफ से पेश वकील ने कहा कि अगर पांच दिन संभव नहीं है तो दो दिन की इजाजत दे दीजिए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली HC ने दी मनीष सिसोदिया को पत्नी व परिवार से मिलने की इजाजत
उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया और कहा कि हाई कोर्ट ने भी पहले इस तरह से पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट इस दलील से सहमत नहीं हुआ। वहीं शनिवार दस बजे से शाम चार बजे तक घर पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया की याचिका का तीखा विरोध किया।