आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। चार नवंबर की रात मुंबई के एयरपोर्ट से पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबु जैद को आज ट्रांजिट रिमांड पर लाकर एटीएस की टीम ने संबंधित न्यायालय में पेश किया। एटीएस की टीम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय ने आज से चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी है।
यह भी पढ़ें- ATS के हत्थे चढ़ा सेना में भर्ती के नाम पर दलाली करने वाला नेपाली नागरिक
अब एटीएस की टीम अबु जैद से उसके अपराध और प्लॉन उगलवाने की कोशिश करेगी। वहीं इस मामलें में अन्य राज्यों से आने वाली टीमें भी अबु जैद से गहनता से पूछताछ करेंगी।
समझा जा रहा है कि चार दिन की रिमांड के दौरान अबु जैद कई बड़े राज और आतंकियों के खतरनाक मंसूबों के बारे में बता सकता है।