लंबी पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने जनार्दन रेड्डी और उनके करीबी अली खान को किया गिरफ्तार

जनार्दन रेड्डी
जनार्दन रेड्डी (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

बेल्लारी के खनन कारोबारी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी को 18 करोड़ रूपये की रिश्‍वतरोखी केस में केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार को बेंगलुरू में गिरफ्तार कर लिया है। रेड्डी करोड़ों रुपये के पोंजी स्कीम मामले में संलिप्तता के आरोप के सिलसिले में वकील के साथ शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे।

इस संबंध में केंद्रीय क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि हमने पर्याप्त सबूत और गवाहों के आधार पर जनार्दन रेड्डी को गिरफ्तार किया है। आलोक कुमार ने कहा कि रेड्डी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रकम जब्त कर निवेशकों को वापस दी जाएगी। क्राइम ब्रांच ने रेड्डी के करीबी अली खान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- PM का आध्‍यात्मिक गुरू बता VIP सुविधा लेने वाले पुलकित महाराज को दिल्‍ली क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पोंजी स्कीम जांच में आरोपितों को बचाने का काम किया। आरोप है कि रेड्डी के सहयोगी अली खान ने ऐम्बिडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सैय्यद अहमद फरीद को ईडी की जांच से बचाने के लिए कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये का सौदा किया था। इस कंपनी पर पोंजी स्कीम में शामिल होने का आरोप है।

मालूम हो की रेड्डी कर्नाटक में बीजेपी की सरकार में मंत्री रहे हैं और खनन घोटाले में जमानत पर बाहर चल रहे थे। इस केस में नाम आने के बाद वह फरार हो गए थे, जिसके बाद जांच टीम ने उन्हें 11 नवंबर तक पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया था। क्राइम ब्रांच ने रेड्डी के बेल्लारी स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव में किशोरी से गैंगरेप के मामले में भाजपा विधायक का भाई अतुल सेंगर गिरफ्तार