आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को अपने संबोधन में ज्याद से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अपील के बाद बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री मंत्रालय ने इस पर अमल करने की घोषणा की है। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों(सीएपीएफ) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी।
अमित शाह ने कहा, “आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों(सीएपीएफ) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। एक जून 2020 से देशभर की सभी सीएपीएफ कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग दस लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।”
यह भी पढ़ें- #Lockdown3: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM मोदी ने ग्रामीण इलाकों को कोरोना से बचाने को कहा, ये सुझाव भी मिलें
शाह ने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा, “अगर हर भारतीय भारत (स्वदेशी) में बने उत्पादों का उपयोग करने की प्रतिज्ञा करता है, तो देश पांच साल में आत्मनिर्भर बन सकता है।”
यहां बताते चलें कि सीएपीएफ-सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी और असम राइफल्स-कैंटीन मिलकर लगभग 2,800 करोड़ रुपये सालाना के उत्पाद बेचती हैं।