आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उद्यमी निवेश के लिए नहीं आते थे। उद्यमियों में भय था। प्रदेश अपनी पहचान खो रहा था। नौजवान पलायन को मजबूर थे। आज प्रदेश में 75 हज़ार करोड़ का निवेश डेढ़ साल में हुआ है। साथ ही अवध शिल्पग्राम में एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत चिकन व जरदोजी विषयक प्रदर्शनी का रविवार को सीएम योगी ने शुभारंभ करते हुए एक बड़ी घोषणा की है।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओडीओपी के तहत दिसंबर तक प्रदेश के दस लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस योजना से देश भर के 165000 हस्त शिल्पियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। शुरुआत होने से लेकर अब तक इससे 11755 चिकनकारी और जरदोजी हस्तशिल्पी जुड़ चुके हैं।
योगी ने कहा कि आने वाला समय यूपी के उद्यमियों का होगा। जो भी उद्यमी पररम्परागत रूप से अपने उत्पादों से जुड़ा है, उसको प्रोत्साहित करने का काम सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना करेगी।
यह भी पढ़ें- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से और मजबूत होगी UP में अर्थव्यवस्था की रीढ़: राष्ट्रपति
रोजगार के विषय पर बात करते हुए मुख्यमंत्री आगे बोले कि हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सरकार की योजनाओं को जोड़ा गया है। कही से भी बजट आड़े नहीं आने दिया जाएगा। बाजार और ब्रांडिंग का काम हम करेंगे और कंपनियां आपका इंतजार कर रही है। आपके उत्पाद को मार्कत उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री बोले कि उत्तर प्रदेश की योजना को धरातल पर देख कर आनंद की अनुभूति हो रही है। चुनाव से पहले हमने वादा किया था। सरकार बनने के बाद उद्यमिता को आगे बढ़ाने का काम हुआ। उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस कार्यक्रम किया। उत्तर प्रदेश की पहचान को भी बनाये रखा जाए, इसलिए परंपरागत उत्पाद को आगे बढ़ाने का काम किया। इसी वर्ष 24 जनवरी को हम लोगों ने इस योजना को आगे बढ़ाया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के करकमलों से पहली ओडीओपी समिट का शुभारंभ किया। आज चिकनकारी 11,755 हस्तशिल्पी को ऋण प्रदान कर रहे हैं। अन्य राज्य भी इस योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।