आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में आज देश के सबसे बड़े उद्योगपति व रिलायंस ग्रुप के चेरयमैन कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं लखनऊ आकर खुश हूं। किसी राजधानी को निवेश समिट के लिए इतना खूबसूरत सजा नहीं देखा। उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी का सपना उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। हम सब मिल कर इसे पूरा करेंगे।
मुकेश अंबानी ने ऐलान करते हुए कहा कि वे अगले तीन सालों में यूपी में 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर गांव में जियो पहुंचेगा, दिसंबर तक हर गांव को हम जियो कनेक्टिविटी से जोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में बोले मोदी न्यू यूपी का होगा निर्माण
योगी सरकार से काफी खुश नजर आ रहे मुकेश अंबानी बोले कि मुझे यूपी का सेवा करने का मौका मिले, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सेवा करने के उद्देश्य से ही मैं आज यहां पर उपस्थित हुआ हूं।’ मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो के जरिये हम 14 हजार सीधा रोजगार यूपी में उपलब्ध कराएंगे। वहीं रिलायंस के अन्य उपक्रमों के जरिए एक लाख से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।
सीएम को बताया कर्मयोगी
इतना ही नहीं मुकेश अंबानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि कर्म योगी यहां के मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा अंबानी बोले कि यूपी आगे बढ़ेगा तो देश का हर कोना आगे बढ़ेगा। देश के सबसे प्रसिद्ध प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाना है तो प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का रास्ता चुनना होगा।
पांच साल में यूपी में करेंगे 35 हजार करोड़ का निवेश: गौतम अडानी
वहीं उद्योगपति गौतम अडानी ने अपने भाषण मे कहा कि यूपी में विकास की असीम संभावनाएं हैं। उनका समूह प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करेगा। अगले पांच सालों में यूपी में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अडानी ग्रुप का मिशन राष्ट्र निर्माण है जो न्यू इंडिया की अवधारणा में शामिल है। यहां हर क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताओं के भंडार है। यूपी में हम वर्ल्ड क्लास फूड ऐंड एग्री पार्क बनाएंगे। यहां पर बड़ा लॉजिस्टिक पार्क भी हमारा लक्ष्य है। रोड और मेट्रो निर्माण में भी हम निवेश करेंगे। अगले तीन साल में हम यूपी में 25 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। यहां हम वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर भी स्थापित करेंगे।
यूपी की तुलना दूसरे राज्यों से नहीं देशों से करनी चाहिए: आनंद महिंद्रा
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की तुलना दूसरे राज्यों से नहीं बल्कि दूसरे देशों से करनी चाहिए। आनंद महिंद्रा ने यूपी से अपना भावनात्मक रिश्ता जोड़ा। हिन्दी में भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी मां इलाहाबाद की हैं। वह लखनऊ के आईटी कॉलेज में हिस्ट्री की प्रोफेसर भी थी। यूपी से मेरा पुराना नाता है। मैं मुसाफिर हूं और अब वापस घर आ गया हूं। उन्होंने कहा कि यूपी को एक प्रदेश की तरह नहीं बल्कि देश की तरह दिखना चाहिए। महिंद्रा ग्रुप प्रदेश में 25 हजार करोड़ निवेश करेगा।
यह भी पढ़ें- एक लाख करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य, समिट से पहले हो गया 75 प्रतिशत पूरा: सतीश महाना