आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब उम्मीदवारों के नामों का खुलासा होना तेज हो गया है। आज जहां कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं शाम होते-होते समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की ओर से भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी है। इस लिस्ट में अलीगढ़, मेरठ, आगरा, फतेहपुर व बुलंदशहर समेत अन्य शहरों के विधानसभा के उम्मीदवारों के भी नाम हैं।
सपा गठबंधन के 29 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में जहां रालोद के 19 उम्मीदवार हैं, वहीं सपा के दस प्रत्याशियों के भी नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट छोड़ने के बाद दारा सिंह ने भी की सपा अध्यक्ष से मुलाकात, अखिलेश ने कहा, मेला होबे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन की पहली सूची गुरुवार शाम को जारी कर दी गई। 29 प्रत्याशियों की सूची में से 10 सपा के तो 19 रालोद के उम्मीदवारों के नाम हैं।