आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। दिल्ली में आज लोकल ईएमयू ट्रेन का डिब्बा रेलवे ट्रैक से उतरकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत बचाव के साथ ही मरम्मत कार्य शुरू किया। इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह करीब दस बजे हुई। पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन की बोगी अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतरने के साथ ही टकराने के चलते क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। यह दुर्घटना डाउन मेन लाइन पर हुई। इस रूट पर सेकेंड मेन लाईन और ईएमयू लाइन से ट्रेनें चलती रहेंगी। इस घटना को लेकर सूचना ये है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, जबकि रेलवे के अधिकारी घटना की वजह पता करने के लिए जांच कराने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी भीषण आग, नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
डीसीपी रेलवे के मुताबिक दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दिल्ली के प्रगति मैदान में नौ और दस सितंबर को जी20 सम्मेलन की वजह से यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी गंभीर माना जा रहा है। फिलहाल, मौके पर पहुंचे भारतीय रेलवे के अधिकारी इस मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर रहे हैं।