आरयू वेब टीम। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश त्यागी को प्रशासनिक गड़बड़ी के मामले में राष्ट्रपति राम नाथ निलंबित ने कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को चिट्ठी लिखकर बताया कि वाइस चांसलर के खिलाफ अब जांच होगी और वो पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए फिलहाल वो अगले आदेश तक अंडर सस्पेंशन यानी निलंबित रहेंगे। प्रोफेसर पीसी जोशी वीसी का काम संभालेंगे।
बता दें कि दो नियुक्तियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच को योगेश त्यागी को निलंबित किया गया है। पिछले हफ्ते शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति से विश्वविद्यालय में दो नियुक्तियों पर विवाद के बाद त्यागी के खिलाफ जांच की अनुमति देने के लिए कहा था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार की रात को ही कुलपति के खिलाफ जांच की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द, बिना एग्जाम दी जाएगी डिग्री: मनीष सिसोदिया
आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विजिटर के रूप में अपनी क्षमता को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ कर्तव्यों के निष्कासन के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है पिछले हफ्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो नियुक्तियों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति से वाइस चांसलर के खिलाफ जांच की इजाजत देने को का था, जिसके बाद मंगलवार रात राष्ट्रपति ने वाइस चांसलर के खिलाफ जांच की इजाजत दे दी थी। बहरहाल, जांच पूरी होने तक त्यागी निलंबित रहेंगे और प्रोफेसर पीसी जोशी विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभालेंगे।