केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुईं कोरोना संक्रमित, बिहार चुनाव में बीजेपी की स्‍टार प्रचारक की भी संभाल रहीं थीं जिम्‍मेदारी

स्मृति ईरानी कोरोना

आरयू वेब टीम। चुनावी गहमा-गहमी के बीच लगातार एक के बाद एक नेता कोरोना वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता स्मृति ईरानी भी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं। बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा है कि संपर्क में आये लोगे जल्द-से-जल्द कोरोना जांच करा लें।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ”इस बात की सूचना देने को लेकर शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्लभ है। इसलिए साधारण शब्दों में कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी, जो मेरे संपर्क में आये हैं, वे जल्द-से-जल्द अपनी कोरोना जांच करा लें।”

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं। इससे पहले, बिहार में चुनाव के दौरान सूबे के उप मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, पार्टी के स्टार प्रचारक सह वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार के उपमुख्‍यमंत्री को भी हुआ कोरोना, एम्‍स में भर्ती

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी चुनावी कैंपेन के दौरान चुनावी सभा में आरजेडी शासनकाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि वो पंद्रह साल आपको याद नहीं, जब एजेंसी का शीशा तोड़ कर गाड़ी लूट ली जाती थी। कहा जाता था घर में शादी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने बिहार में जारी किया घोषणापत्र, 19 लाख रोजगार, फ्री कोरोना वैक्‍सीन समेत किए कई वादे

वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि एक समय था, जब दिल्ली से सौ रुपये निकलता था, तो बिहार पहुंचते पहुंचते-पहुंचते पांच रुपये हो जाता था। आज केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में सौ रुपये आता है, तो सीधे सौ रुपए ही लाभुकों तक पहुंचता है।