आरयू वेब टीम। देश का बड़ा तबका बेहतर और सस्ते इलाज के लिए सरकार की तरफ से आशा भरी निगाहों से देख रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है। नए साल से दिल्ली सरकार अब राजधानी में कई मेडिकल टेस्ट को फ्री में कराने की तैयारी में है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी और सीमित खर्चों में इलाज करा सकेंगे।
इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके देते कहा कि इस निर्णय से सभी लोगो को अब मदद मिल सकेगी। “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, हमारा मिशन है चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। हेल्थकेयर महंगा हो गया है और बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस फैसले से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।”
दिल्ली में भारी संख्या उन लोगों की है जो अपने कामकाज के लिए दूसरे राज्यों से भी यहां पर आते हैं। इसके अलावा दिल्ली के जो स्थाई निवासी हैं उन्हें भी बेहतर और सस्ते इलाज की आवश्यकता होती है। दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि नए साल एक जनवरी 2023 से राजधानी में 450 मेडिकल टेस्ट फ्री में किए जाएंगे, जिसे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- MCD चुनाव में जीत के बाद CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का जताया आभार, कही ये बातें
कई ऐसे रोग के इलाज होते हैं, जिसमें दवा से ज्यादा जांच में पैसे लग जाते हैं। निशुल्क मेडिकल टेस्ट होने से लोगों को राहत मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में इस बात की पूरी जानकारी दी जाएगी कि इस फ्री मेडिकल टेस्ट में कौन-कौन से बीमारियों का टेस्ट शामिल है।