अस्‍पताल में भ्रष्टाचार-गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दो डॉक्टर व छह कर्मियों को किया बर्खास्त

डॉक्‍टर बर्खास्‍त
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोंडा जिला महिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और अव्यवस्थाओं को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गोंडा के जिला महिला हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका के खिलाफ बड़ी कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया है। साथ ही एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स के खिलाफ भी दण्ड की कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया है।

वहीं दोषी दो चिकित्सकों सहित कर्मियों को भी बर्खास्त करने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिया निर्देश। दरअसल, बृजेश पाठक को पिछले कई दिनों से जिले के महिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को लेकर के लगातार शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर उन्होंने जिले स्तर पर और शासन स्तर पर जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस बारें में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दो चिकित्सकों के साथ छह कर्मियों को बर्खास्त करने को लेकर भी ट्वीट किया है। उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में ये कहा कि इसका आदेश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दे दिये गये हैं। इन सभी पर अवैध वसूली और अव्यवस्था का आरोप है।

यह भी पढ़ें- सरकारी अस्‍पतालों में मनमानी पर ब्रजेश पाठक सख्‍त, सभी CMO को रोज करना होगा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का निरीक्षण, तीमारदार को शव वाहन नहीं देने पर तय होगी CMS की भी जिम्‍मेदारी

इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री सिंतबर में गोंडा के जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए गए थे। अस्पताल में मरीजों की खराब स्थिती देखर सीएमएस, सीएमओ और दूसरे डॉक्टरों को फटकार भी लगाई थी। डिप्टी सीएम निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण की धीमी गति पर भी नाराज हुए थे।

यह भी पढ़ें- यूपी की जनता से बोले ब्रजेश पाठक, डेंगू से घबराएं नहीं, सभी सरकारी अस्‍पतालों में है दवा-इलाज का इंतजाम