आरयू वेब टीम। एक दिन की राहत के बाद देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में फिर तेजी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,823 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 162 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर दो लाख से नीचे आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1,97,201 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा। पिछले 24 घंटे में 16,988 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। इसी के साथ देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई। कोरोना न अब तक 1,52,718 लोगों की जान ली है। वहीं 1,02,45,741 लोग अब तक कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
जिसके साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 1,97,201 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में Covid के सामने आए 16,311 नए केस, अब तक 1,51,160 की मौत
इसके अलावा मौजूदा समय में देश में वायरस से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख से नीचे दर्ज की गई है। दैनिक मामलों के आधार पर कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है, जिसकी वजह से कुल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार कमी आ रही है।