आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, एक दिन में भारत के अंदर पांच हजार 357 मरीज सामने आए है। वहीं, देश के अंदर एक्टिव केसों की संख्या 32 हजार 814 हो गई है।
कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित है और कई राज्यों में पुरानी पाबंदियों को एक बार फिर से लागू किया जा रहा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने भीड़- वाले इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
वहीं, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों व गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य किया है। इस संक्रमण से 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से तीन हजार 726 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कोविड 19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है।
यह भी पढ़ें- फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले चार हजार से अधिक संक्रमित
बता दें, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल एक लाख नौ हजार 378 सैम्पल टेस्ट हुए हैं। वहीं, अब तक देश के अंदर कुल 92 करोड़ 26 लाख 13 हजार 516 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्टव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है।