सचिन पायलट ने अपनाया बागी तेवर, अपनी ही सरकार के खिलाफ करेंगे अनशन

सचिन पायलट
प्रेसवर्ता में मीडिया को जानकारी देते सचिन पायलट।

आरयू वेब टीम। राजस्थान में भी इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले मौजूदा कांग्रेस सरकार के दो दिग्गज नेताओं में तकरार तेज होती जा रही है। बागी हुुए सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। सचिन पायलट ने बागी तेवर अपनाते हुए रविवार को ऐलान किया कि वे 11 अप्रैल को अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे।

आज प्रेसवार्ता कर सचिन पायलट ने मीडिया को बताया कि मैंने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा और कहा कि चुनाव आ रहे हैं और हमें जनता को दिखाना होगा कि हमारे वादों और हमारे काम में कोई अंतर नहीं है, लेकिन मुझे अभी तक सीएम से कोई जवाब नहीं मिला है। हम दूसरों की तरह जांच एजेंसियों को दुरुपयोग नहीं करते हैं, लेकिन राजस्थान में भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका उपयोग भी नहीं हो रहा है। हमारे कार्यकर्ता और जनता यह न सोचें कि हम अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं।’

साथ ही कहा कि मैं 11 अप्रैल को एक दिन की भूख हड़ताल करूंगा। मेरी मांग है कि राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को यह महसूस न हो कि हम कोई काम नहीं कर रहे हैं या हमने जो वादा किया, वो पूरा नहीं किया। ’सचिन पायलट ने कहा कि मैंने दो बार चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया, इसलिए मुझे आज सबके सामने आना पड़ा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका, आंध्र-प्रदेश के पूर्व सीएम किरण रेड्डी हुए भाजपा में शामिल

प्रेसवार्ता में सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के वीडियो भी दिखाए, जिनमें मुख्यमंत्री ने रैलियो में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का वादे जनता से किए थे। बकौल पायलट, चुनाव में छह-सात महीने का समय बचा है। यदि हम अभी कार्रवाई नहीं करेंगे तो जनता के बीच कैसे जाएंगे, कार्यकर्ताओं के बीच क्या संदेश देंगे? भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कहकर ही कांग्रेस 21 सीट से 100 सीट तक पहुंची थी। यदि अब कार्रवाई नहीं की गई तो लोग समझेंगे कि हम सब की मिलीभगत है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जबरदस्त सियासी घमासान, पायलट की CM उम्मीदवारी से गुस्साए 92 विधायकों ने दिया इस्तीफा