आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी देखी गई। जिसके बाद कई राज्यों में लगी पाबंदियों में भी छूट मिलनी शुरू हो गई है। सोमवार को जारी आकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 84 हजार से अधिक मामले आए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 83,876 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए हैं। इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए, जबकि 895 लोगों की मौत दर्ज की गई।
अब कुल सक्रिय मामले 11,08,938 हैं, मृतकों की कुल संख्या 5,02,874 हो गई है। वहीं कुल पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसदी दर्ज हुआ है। कोरोना वायरस टीकाकरण की बात करें तो इसका आंकड़ा 1,69,63,80,755 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- एक दिन में कोरोना ने भारत में ली 1,733 संक्रमितों की जान, सामने आए 1,61,386 मामले
वहीं आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 169.63 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 11,08,938 हैं, जो कुल मामलों का 2.62 फीसदी है। रिकवरी रेट इस समय 96.19 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 1,99,054 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल रिकवरी बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.18 फीसदी है। अब तक 74.15 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 11,56,363 टेस्ट एक दिन के भीतर हुए हैं।