DGP से मुलाकात कर सपा की महिला सभा ने उठाई ये मांग

महिला सभा
डीजीपी से मुलाकात करते पहुंचा महिला सभा का प्रतिनिधिमण्डल।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ समेत यूपी में हो रहें महिला अपराध के मुद्दे को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी की महिला सभा के प्रतिनिधिमण्डल ने डीजीपी से मुलाकात कर तत्‍काल इस पर रोक लगाने की मांग की है। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से मिले प्रतिनिधिमंण्‍डल ने उन्‍हें इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में घर से निकली मासूम की दरिदों ने हत्‍या के बाद झाड़ियों में फेंकी लाश, रेप की आशंका

ज्ञापन में कहा गया है कि कानपुर में एक युवती का पुलिस अधिकारी द्वारा यौन शोषण, लहरपुर में बीते छह सितंबर को अगवा की गई 2 लड़कियों का पता न लगना और काकोरी में एक युवती की हत्या समेत अन्‍य मामलों में पुलिस कार्रवाई करने की जगह लीपा-पोती में लगी हुई है, जिसके चलते पीडि़त परिवार के साथ ही आम जनता भी परेशान है।

यह भी पढ़ें- सपा के इस बड़े नेता का ऐलान, सरकार बनने पर वापस होगा शिक्षामित्रों का सम्‍मान व वित्‍तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय

इस दौरान महिला सभा ने मांग की है कि ऐसे हालात में न सिर्फ इन घटनाओं का खुलासा किया जाए, बल्कि भविष्‍य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाए। डीजीपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में गीता सिंह के अलावा रचना कोरी,  शीला सिंह, गीता पाण्डेय व प्रेमलता यादव आदि शामिल थीं।

यह भी पढ़ें- CM आवास के पास महिला ने बेटियों के साथ की जान देने की कोशिश, BJP नेताओं पर लगाया दो गैंगरेप व चार हत्‍या का आरोप