आरयू वेब टीम। पहले चुनावी भाषणों में जातिवाद, लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा देने और समाज को तोड़ने के प्रयास होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद अब जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है।
यह बातें शुक्रवार को बिहार के बांका में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद देश की राजनीतिक संस्कृति बदली है और अब जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है।
साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2015 में मोदी ने बिहार के लिए एक लाख 25 हजार करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की थी। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने केवल एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये ही नहीं, बल्कि इसके ऊपर भी 40 हजार करोड़ रुपये का पैकेज बिहार के विकास के लिए दिया है।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 46 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किन नेताओं पर जताया भरोसा
उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘ सजग समाज वही होता है, जो सजग नेता को पहचान लेता है, सजग नेता को शाबाशी देता है, अपना हित जानता है और अपने अहित से बचने के लिए तैयार रहता है।’’
वहीं भागलपुर के सिल्क के महत्व को रेखांकित करते हुए नड्डा ने युवाओं से मोदी के आह्वान पर ‘वोकल फॉर लोकल’ होने की अपील की। उन्होंने कहा कि भागलपुर के सिल्क की वर्ल्ड में ब्रांडिंग करो, भारत सरकार और बिहार सरकार आपकी मदद करेगी। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने अपने भाषण में दावा किया कि राजग सरकार में ही रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड हर क्षेत्र में बिहार का विकास हुआ।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कि UP-MP व बिहार समेत इन राज्यों के उपचुनाव के तारीखों की घोषण, तीन व सात नवंबर को डाले जाएंगे वोट
इस दौरान नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने, राम मंदिर के निर्माण शुरू होने और एक बार में तीन तलाक को समाप्त करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से हम सभी की इच्छा थी कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो लेकिन कांग्रेस पार्टी इसको लटकाने, अटकाने, भटकाने का काम करती थी।