आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के भाई असलम खान की शुक्रवार को मौत हो गयी है। 88 साल के असलम खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की खबर से परिवार को गहरा सदमा लगा है। असलम खान, दिलीप कुमार के छोटे भाई थे।
अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी। साथ ही वह कोरोना संक्रमित भी थे।
उल्लेखनीय है कि लीजेंडरी बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के भाई एहसान खान (90) और असलम खान (88) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बीते 17 अगस्त को दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया था कि दोनों भाइयों के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया।
यह भी पढ़ें- सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के अस्पताल में निधन, मौत के कुछ घंटें पहले किए थे ये दो Tweet
बता दें कि बीते दिनों दिलीप कुमार के दो भाइयों एहसान खान और असलम खान को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एहसान खान अभी भी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, एहसान खान की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है और वह ज्यादा हरकत भी नहीं कर रहे हैं। उनके शरीर में पहले से ही ऑक्सीजन की कमी है, इसलिए कोरोना हो जाने के बाद उन्हें सांस लेने में और भी ज्यादा दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, चार दिन पहले मां ने भी छोड़ी थी दुनियां
वहीं एक्टर दिलीप कुमार को कोरोना से पूरी तरह से महफूज बताया गया है, क्योंकि वे दोनों भाइयों से अलग रहते हैं इसलिए उनको कोई खतरा नहीं। दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देख-रेख में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रशंसकों को पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट भी देते रहते हैं।