आरयू ब्यूरो
लखनऊ। समर विकेशन के यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए उत्तर रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जिसके तहत 05269-05270 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जायेगी।
शिवेंद्र शुक्ल (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) ने बताया कि 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन आगामी दो अप्रैल से लेकर 25 जून के मध्य प्रत्येक रविवार कुल 13 ट्रिप के लिए संचालित की जाएंगी। यह ट्रेन रात्रि 21:20 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन लखनऊ के स्टेशन पर 09:55 पहुंचेगी तथा 10 मिनट रुक कर यह ट्रेन मंगलवार को समय 08:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
05270 अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चार अप्रैल से 27 जून के मध्य प्रत्येक मंगलवार कुल 13 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन अहमदाबाद से 21:50 बजे चलेगी तथा लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्टेशन पर बुधवार 19.40 बजे पहुंचेगी, यह ट्रेन गुरुवार को 07:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में स्टॉपेज हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, टूंडला, बयाना, हिनडोन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, नाडियाड स्टेशनों पर रहेगा। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 16 और 02 अतिरिक्त कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।