आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सआदतगंज इलाके में गुरुवार की रात बुजुर्ग पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या व लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटें में सनसनीखेज खुलासा किया है। बुजुर्ग दंपत्ति को किसी और ने नहीं, बल्कि हमेशा घर आने-जाने वाले पति के ही दोस्त के बेटे ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गला रेतकर बेरहमी से मार डाला था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने भरोसे का कत्ल करने वाले 23 वर्षीय युवक व उसके 21 साल के दोस्त को आज शाम चौपटिया से ही गिरफ्तार करते हुए हत्या के बाद घर से लूटे गए गहने और नकदी बरामद कर लिया है।
घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार की रात एक प्रेसवार्ता में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया कि गुरुवार की रात चौपटिया निवासी हिलाल अहमद (70) व उनकी पत्नी बिलकीस (65) की घर में गला रेतकर हत्या के बाद पुलिस की कुल दस टीमें लगायीं गयीं थी। घटना के तत्काल बाद देखे गए आसपास के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया था, जिसका स्कैच मीडिया में भी जारी किया गया था। आज सुबह समाचार पत्र के जरिए सामने आयी तस्वीर को देखते हुए इलाके के ही लोगों ने संदिग्ध की पहचान चौपटिया के ही निवासी महमूदुल हसन के 23 वर्षीय बेटे आकिब महमूद के रूप में की। जानकारी के बाद पुलिस आकिब के घर पहुंची तो वह फरार था। शाम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छोटी पार्क चौपटिया के पास से आकिब व उसके साथ मौजूद चौपटिया के ही निवासी 21 वर्षीय उस्मान ऊर्फ चपाती को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि महमूदुल हसन की हिलाल अहमद से काफी गहरी दोस्ती थी। इलाके में ही रहने के चलते दोनों का रोज ही घर पर मिलना-जुलना होता था। करीब एक हफ्ते पहले हिलाल महमूद हसन से ई-रिक्शा खरीदने और कमाई के लिए उसे किराए पर चलवाने की बात कह रहे थे। इस बीच हिलाल के घर आकिब भी मौजूद था। हिलाल के मुंह से पैसा होने की बात सुनकर आकिब ने उन्हें लूटने की योजना बनानी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- 25 लाख रुपए के लालच में कर्मचारी ने की थी नाका में वीना की हत्या, पुलिसकर्मी का बेटा गिरफ्तार
करीब एक हफ्ते से पैसे की लालच में अंधे हुए आकिब ने अपनी इस खौफनाक योजना को मोहल्ले में ही रहने वाले चपाती को सुनाई। चपाती के राजी होने पर दोनों घटना को अंजाम देने के लिए सही समय की तलाश कर रहे थे। कल रात करीब आठ बजे दोनों हिलाल के घर पहुंचें और बिना पति-पत्नी को मौका दिए ही बारी-बारी से उनकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद घर से नकदी व जेवर लूटकर दोनों फरार हो गए। साथ ही आकिब ने पुलिस को बताया कि हिलाल एक महीना पहले ही विदेश अपनी बेटी के यहां रहने के बाद लौटे थे ऐसे में उसे उम्मीद थी उनके पास काफी ज्यादा पैसा होगा।
नहीं छोड़ना चाहते थे कोई सबूत, लेकिन…
किसी अपने की ही हत्या कर लूट की खौफनाक साजिश रचने वाले 23 साल के आकिब ने हत्या से लेकर बचने तक के सभी इंतजाम किए थे। उसने ऊंगलियों का निशान न छूटे इसके लिए न सिर्फ घटना के दौरान सर्जिकल ग्लब्स का इस्तेमाल किया, बल्कि मंकी कैप भी लगाकर हिलाल के घर में दाखिल हुआ था। इतना ही नहीं अपनी बाइक भी हिलाल के घर से कुछ दूरी पर खड़ी करते हुए पैदल ही उनके घर तक की दूरी तय की थी। हालांकि इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की जद में आने से उसका सारा प्लॉन चौपट हो गया।
लूटे गए कैश व अन्य सामान बरामद
लूटे गए 22 हजार 30 रुपए, अस्ट्रेलिया के 50 डॉलर, मलेशिया की 99 करेंसी व कुछ गहने। साथ ही घटना में इस्तेमाल दो चाकू, बाइक, मंकी कैप व खून लगा हुआ जैकेट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि इसके बाद भी एसएसपी का कहना है कि अभी दोनों से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी-खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली टीम को एसएसपी ने किया 25 हजार के ईनाम की घोषणा
एसएसपी के अनुसार एसपी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी की टीम व सीसीटीवी फुटेज देखने वाले इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद का खुलासे में अहम योग्दान रहा है। साथ ही सीओ क्राइम दीपक सिंह, इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह, इंस्पेक्टर बाजारखाला विजयेंद्र सिंह, स्वाट टीम के प्रथम प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय, द्वितीय टीम के प्रभारी संतोष कुमार सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी अखिलेश पांडेय समेत कई एसआइ, हेड कांस्टेबल व सिपाही ने पुलिस को चुनौती देने वाले इस दोहरे हत्याकांड व लूट के खुलासे में अपना योगदान दिया।
गौरतलब है कि चौपटिया निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी हिलाल अहमद व उनकी पत्नी बिलकीस की कल रात सआदतगंज क्षेत्र के चौपटिया में घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। गोमतीनगर निवासी हिलाल के छोटे भाई नजमी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू की थी।
संबंधित खबर- लखनऊ: घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, लूटपाट
हिलाल की इकलौती बेटी सहर दांत की डॉक्टर है। शादी के बाद बेटी ऑस्ट्रेलिया में पति के साथ रहती है। एक महीना पहले ही बुजुर्ग पति-पत्नी उसके पास कुछ दिन रहने के बाद लखनऊ लौटे थे। जबकि उम्र अधिक होने के चलते हिलाल अहमद ने चौक स्थित अपनी कपड़ों की दुकान एक रिश्तेदार को चलाने के लिए दे दी थी।