आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुराने लखनऊ के सआदतगंज इलाके में गुरुवार की रात घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। चिकेन (कपड़े) के 70 वर्षीय कारोबारी व उनकी 65 वर्षीय पत्नी की हत्या के बाद बदमाश घर से कैश व अन्य कीमती सामान समेंटकर भाग निकले।
घनी आबादी के बीच घर में घुसकर डबल मर्डर व लूट की इस सनसनीखेज वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में सहादतगंज पुलिस के अलावा एडीजी एसएन सावंत, आइजी एसके भगत, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉएड की टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस की शुरूआती जांच में घटना के पीछे पेशेवर बदमाशों के अलावा दंपत्ति के ही किसी जानने वाले का हाथ होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से कानपुर निवासी हिलाल अहमद (70) सआदतगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया में पत्नी बिल्किस बानो (65) के साथ एक मकान में कई सालों से किराए पर रह रहे थे। जबकि दंपत्ति की एक बेटी है जो अस्ट्रेलिया में डॉक्टर है। हिलाल की चौक में अहमद चिकन के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।
आज रात करीब नौ बजे पड़ोसी हिलाल के घर गए तो अंदर फर्श पर हिलाल व एक कमरे के बिस्तर पर उनकी पत्नी की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई थी। दंपत्ति का गला रेते जाने के साथ ही शवों पर धारदार हथियार से कई वार के निशाने थे। काफी दूर तक खून बहा था। यह देख इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी। सूचना पाकर कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच की तो कमरे में सामान बिखरा होने के साथ ही आलमारी व अन्य बक्सों का सामान भी उसे बिखरा हुआ मिला। देर रात तक पुलिस के अलावा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉएड की टीमें मौके पर छानबीन कर सबूत जुटाने में लगीं थीं।
यह भी पढ़ें- आभूषण व्यापारी के यहां वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर डाका, दो लाख कैश समेत लाखों रुपए के गहने ले गए बदमाश
समझा जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति के घर में अकेले रहने की बात बदमाश जानते थे, यही वजहें है कि बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ लूटपाट के लिए घटना को अंजाम दिया होगा। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि बदमाश के हाथ कितना कैश व नकदी लगी है। साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया था कि बुजुर्ग दंपत्ति की किसी से कोई दुश्मनी थी या नहीं।
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचें एसएसपी ने बताया कि मौके पर चाय के कप-प्लेट मिले हैं। इसलिए घटना के पीछे लूट के अलावा किसी परिचित के होने की भी बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। दंपत्ति के परिजनों से बातीच करने के साथ ही घटना के खुलासे के लिए एसपी वेस्ट, एसपी क्राइम, सीओ गाजीपुर, सीओ बाजारखाला व सीओ केसरबाग के नेतृत्व में पांच टीमें गठित कर खुलासे के लिए लगायीं गयीं हैं। यह टीमें लूट व आपसी विवाद के एंगल को ध्यान में रखकर काम कर रहीं हैं।