ईयरफोन लगा क्रासिंग पार कर रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

ईयरफोन
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोबाइल फोन सावधानी से नहीं इस्‍तेमाल करने के चलते मंगलवार को अलीगंज इलाके में 25 वर्षीय छात्रा की जान चली गयी। ईयरफोन लगाकर रेलवे क्रासिंग पार कर रही छात्रा समय रहते ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी और उसकी चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा था।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आयी स्‍कूली वैन, 13 मासूमों की मौत, ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन

अलीगंज पुलिस के अनुसार अलीगंज के ही श्रीपुरम त्रिवेणी नगर निवासी गौरव श्रीवास्‍तव की 25 वर्षीय बेटी प्रगति श्रीवास्‍तव चार्टेड एकाऊंटेंट (सीए) की पढ़ाई कर रही थी। आज सुबह प्रगति अलीगंज स्थित अपनी कोचिंग गयी थी। लौटते समय पुरनिया रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद कान में ईयरफोन लगाए प्रगति रेलवे फाटक के नीचे से झुककर रेलवे लाइन पर पहुंच गयी। इसी दौरान गोरखपुर गोमतीनगर एक्‍सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

कुछ समझती तब तक हो चुकी थी देर

वहीं लापरवाही के चलते हुई दिल दहला देने वाली घटना के प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा जब फाटक के नीचे से निकल रही थी तो ट्रेन कुछ दूरी पर थी, लेकिन छात्रा के ट्रैक पर पहुंचते तक ट्रेन काफी करीब आ चुकी थी, जिससे घबराई प्रगति का पैर ट्रैक पर ही फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गयी। लोगों को कहना था कि घटना के समय छात्रा किसी से बात कर रही थी, वहीं कुछ लोग गाना सुनने की बात कह रहे थे।

यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने इसकी जानकारी प्रगति के घरवालों को दी। जानकारी मिलते ही घटनास्‍थल पर पहुंचे केजीएमयू में कार्यरत पिता गौरव श्रीवास्‍तव ने अपनी बेटी की शिनाख्‍त की।