आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष और इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों के नेता लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादाव ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता और विपक्ष के गठबंधन से घबरा रही है।
लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने बीते दिनों हुई सीबीआइ और ईडी जांच को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि ‘सरकार जनता और विपक्ष के गठबंधन से घबरा रही है, इसलिए छापेमारी चल रही, ताकि उन्हें (विपक्षी नेताओं को) बदनाम किया जा सके।
अखिलेश ने कहा कि सीबीआइ की जांच हो या ईडी हो, कोई भी इन जांचों से पीछे नहीं हटता है, लेकिन जिस तरीके से राजनीतिक लाभ लेने के लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी खिलाफत हर दल कर रहा है।’ सपा प्रमुख का कहना है कि सीबीआइ और ईडी निष्पक्ष काम करें तो यह ठीक है, लेकिन राजनीतिक लाभ लेने के लिए इनका इस्तेमाल करना गलत है।
यह भी पढ़ें- INDIA से चुनाव हारने की बौखलाहट में गठबंधन की मजबूत आवाज संजय सिंह को कराया गिरफ्तार
उनका कहना है कि ऐसे काम कर विपक्ष को कमजोर बनाने की कोशिश हो रही है। सपा प्रमुख ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो एक भी भाजपा नेता के यहां ईडी और सीबीआइ का छापा क्यों नहीं मारा जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशलय ने चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से ही आम आदमी पार्टी समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लगातार बीजेपी पर निशाना साधा। वहीं गिरफ्तारी के बाद ईडी ने बुधवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था।