आरयू वेब टीम। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं होंगी। उन्होंने ईडी को जवाब भेजा है कि वह चुनाव में व्यस्त हैं, लिहाजा गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हो पाएंगी। ईडी ने टीएमसी नेता को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) नियमों के उल्लंघन मामले में समन भेजा था और 28 मार्च को दिल्ली स्थित ई़डी मुख्यालय में पूछताछ करने के लिए बुलाया था। ईडी महुआ मोइत्रा को अब तक तीन समन भेज चुकी है।
टीएमसी नेता ने जांच एजेंसी को भेजे जवाब में बताया कि वह लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, इसलिए पूछताछ के लिए गुरुवार को पेश नहीं हो सकेंगी। इससे पहले महुआ मोइत्रा ने ईडी को पत्र लिखकर पेशी के लिए मोहलत मांगी थी। अब तीसरे समन पर भी वह प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुई हैं।
ईडी ने टीएमसी नेत्री महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम नियमों के उल्लंघन मामले में समन भेजा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए 28 मार्च को दिल्ली स्थित ई़डी मुख्यालय में बुलाया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को आरोपित बनाया है।
यह भी पढ़ें- अडानी के खिलाफ संसद में सवाल उठाने वाली महुआ मोइत्रा पर CBI सख्त, कई ठिकानों पर मारा छापा
सीबीआइ ने 19 मार्च को लोकपाल के आदेश के बाद पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदनी और अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा-120 बी और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा सात, आठ और 12 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।