आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भारत में एक दिन की कमी के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 42 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोमा संक्रमण के 42,625 केस आए हैं। वहीं, 562 लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है। ऐसे में अब आए नए मामलों में करीब 40 प्रतिशत की उछाल है।
वहीं बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 25 हजार 757 हो गई है। एक्टिव केस में भी वृद्धि हुई है और ये अब चार लाख 10 हजार 353 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या अब तीन करोड़ 17 लाख 69 हजार 132 हो गई है। इसमें तीन करोड़ नौ लाख 33 हजार 22 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 36 हजार 668 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे, लेकिन बड़ी संख्या में हो रहीं मौतें चिंता बढ़ाने वाली है। दूसरी ओर देश में कोरोना वैक्सीन की 48 करोड़ 52 लाख 86 हजार 570 डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 62 लाख 53 हजार 741 डोज कल लगाए गए।
यह भी पढ़ें- रिपोर्ट में दावा, इसी महीने आ सकती है तीसरी लहर, अक्टूबर में पीक पर होगा कोरोना!
वहीं बात की जाए राज्यों कि तो केरल में एक बार फिर 20 हजार से अधिक केस आए हैं। लगातार छह दिनों तक कोरोना के अधिक मामलों के बाद सामने आने के बाद कल इसमें कमी आई थी। हालांकि 24 घंटे में इस बार 23676 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 148 और लोगों की राज्य में कोरोना से मौत भी हो गई। केरल में अभी तक 17,103 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 6,005 के नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 63,21,068 हो गए, जबकि 177 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,33,215 पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अभी 74,318 रह गई है। मुंबई में 291 नए मामले मिले और तीन संक्रमितों की मौत हुई है।