आरयू वेब टीम। ट्विटर का नाम बदलकर एक्स करने के बाद एलन मस्क ने आज फिर से एक ऐलान किया। ‘एक्स’ के बॉस एलन मस्क ने कहा है यूजर्स के लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर दी जा रही है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी।
एलन मस्क द्वारा शेयर किए पोस्ट के मुताबिक ये नया फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन, एपल आईफोन के साथ-साथ मैक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर्स की सबसे खास बात ये है कि आपको एक-दूजे को वीडियो कॉलिंग के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।
एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि, इसकी खास बात ये है कि बिना फोन नंबर के ही यूजर्स एक-दूजे से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क अब मीडिया हाउस व पत्रकारों को एक्स के एडवरटाइजिंग रेवेन्यू में देंगे हिस्सा
भले ही यूजर्स को इस शानदार फीचर्स का इंतजार है, मगर संभव है कि आपको इसके इस्तेमाल के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। यानि अभी ये फीचर्स कब और कैसे आएगा ये कहना मुश्किल है। साथ ही एलन मस्क के इससे जुड़े हालिया पोस्ट में भी इस बात की जानकारी नहीं है कि, आम यूजर्स एक्स (ट्विटर) पर इस फीचर्स को कब से इस्तेमाल कर पाएंगे। एलन मस्क ने अपने पोस्ट में भी इससे जुड़े कोई जानकारी साझा नहीं की है।