आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए सोमवार को वोटिंग संपन्न होने के साथ ही लोगों की नजर अब दस मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों पर टिक गई है। चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। एक्जिट पोल 2022 के अनुमान के अनुसार, भाजपा यूपी में जीत दर्ज करने जा रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सामने आए तीन शुरुआती एक्ज़िट पोल के नतीजे मिल गए हैं, जिनमें भाजपा को 200 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
एक्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार, भगवा पार्टी अपने सहयोगियों के साथ आसानी से बहुमत के लिए जरूरी 202 सीटों के आंकड़े तक पहुंचती दिख रही है। ईटीजी रिसर्च के एक्जिट पोल के अनुसार, यूपी की 403 सीटों में से भाजपा और सहयोगी पार्टियां 230 से 245 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है।
वहीं कांग्रेस को केवल दो से छह सीटों और बसपा को पांच से दस सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी को 150 से 165 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान ईटीजी रिसर्च के एक्जिट पोल्स में लगाया गया है।
इंडिया टुडे-माइ एक्सिस का एग्जिट पोल
पार्टी – संभावित- सीटें
भाजपा +288 – 326
एसपी +71 – 101
बीएसपी 03 – 09
कांग्रेस 01 – 03
अन्य 02 – 03
टाइम्स नाउ-वीटो एग्जिट पोल
पार्टी- संभावित सीटें
बीजेपी- 225
एसपी- 151
बीएसपी- 14
कांग्रेस- 09
अन्य- 04
पोल ऑफ एक्जिट पोल्स (तीनों एजेंसियों के एक्जिट पोल का औसत) के अनुसार, भाजपा और सहयोगी पार्टी 232 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही हैं, कांग्रेस को चार और बसपा को 17 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 150 सीटों हासिल कर सकते हैं, हालांकि एक्जिट पोल्स और पोल्स ऑफ एक्जिट पोल्स को अंतिम परिणाम नहीं माना जा सकता। कई बार यह सामने आया है कि एक्जिट पोल्स के नतीजों को झुठलाते हुए वास्तविक चुनाव नतीजे इससे अलग रहे हैं।