आरयू ब्यूरो
लखनऊ। करीब चार महीना पहले काकोरी के सरायं प्रेमराज गांव में हुए 45 वर्षीय मालती के मर्डर का आज राजधानी पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस की माने तो विधवा मालती की चाकू से गोदकर हत्या उसी के घर के सामने रहने वाले एक युवक ने अकेले ही की थी।
ये था मामला- काकोरी में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, बाग में मिली लाश
गिरफ्तारी के बाद आरोपित युवक मान सिंह मौर्या ने बताया कि उसके पिता ओम प्रकाश कमाई का सारा पैसा मालती पर खर्च कर देते थे। पिता के अपने परिजनों पर ध्यान नहीं देने की वजह से घर में आए दिन झगड़े होते थे। जबकि घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ी हुई थी।
परिजनों ने की थी दोनों को अलग करने की कोशिश
परिजनों ने कई बार मालती और ओम प्रकाश को एक दूसरे से दूर करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद मान सिंह ने परिवार की खुशियों के लिए मालती को रास्ते से ही हटाने की ठान ली।
हत्या के बाद मोबाइल और नकदी ले गया था साथ
आरोपित ने पुलिस को बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज से लौटते समय उसने ही मालती की चाकू से गोदकर हत्या की थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मालती का मोबाइल और उसके पर्स में रखे 700 रुपए निकालकर भाग गया था।
प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में करती थी नौकरी
एसएसपी मंजिल सैनी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पति की मौत के बाद मालती देवी एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी कर पांच बच्चों का पेट पालती थी। रोज की तरह 29 दिसंबर की देर शाम वह कॉलेज से लौट रही थी। तभी सरायं प्रेमराज गांव स्थित एक बाग में उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से मालती का मोबाइल गायब था।
यह भी पढ़े- DGP ने पद संभालते ही कहा, गुंडई बरदाश्त नहीं, सौ प्रतिशत दर्ज होगी FIR
काकोरी पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच ढ़ूढ रही थी सुराग
हत्यारे तक पहुंचने के लिए काकोरी पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने जेहटा मोड़ के पास से मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक के पास से मालती का मोबाइल और सात सौ रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
हत्या के खुलासे मे रहा इनका अहम रोल
स्वॉट टीम के प्रभारी फजलुर्रहमान खान, सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष काकोरी शशिकांत यादव, एसएसआई प्रेमपाल, एसआई धर्मेंद्र सिंह, एसआई संजय कुमार।