आरयू वेब टीम। विमान में खराबी और इमरजेंसी लैंडिंग की घटना अब आम हो गई है। इस बीच कोलकाता में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया। दरअसल राजधानी दिल्ली से इंडिगो विमान उड़ा तो विमान के कार्गो होल्ड से पायलट को अचानक धुआं उठता दिखा, जिससे प्लेन में सनसनी फैल गई। इस पर पायलट ने आनन-फानन में कोलकता एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो विमान दिल्ली से कोलकता जा रहा था, लेकिन रविवार सुबह 10.20 बजे यह घटना घटी। जब विमान में धुआं उठता दिखा तो पायलट ने एयर ट्राफिक को आवश्यक कॉल की और संकट के संकेत दिए। प्लेन में बेहद गंभीर खतरे के संकेत में यह आवश्यक कॉल की जाती है।
विमान में धुआं की सूचना मिलते ही दो मिनट के अंदर ही कोलकाता के एयरपोर्ट ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर ने इमरजेंसी घोषित कर दी। विमान से लोगों को निकालने के लिए एयरपोर्ट पर दमकल, एंबुलेंस, सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया।
यह भी पढ़ें- अब 92 यात्रियों को लेकर मालदीव जा रही गो एयर फ्लाइट की कोयंबटूर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, लगातार घटनाएं सामने आने पर उठ रहें सवाल
इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त विमान में 165 यात्री और छह केबिन क्रू सवार थे। विमान जैसे ही रनवे पर पहुंचा यात्रियों को उसके आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि प्लेन से सभी यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।