आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सोना तस्करों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को कस्टम की टीम ने दुबई से आए पांच यात्रियों के पास से ढाई करोड़ का सोना पकड़ा है। तस्कर अंडरगारमेंट्स में पेस्ट के रूप में 4.09 किलोग्राम सोना लाए। पूछताछ के बाद आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस संबंध में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्रयू हक ने बताया कि बुधवार को दुबई से आने वाली उड़ान आईएक्स-194 से उतरे चार यात्रियों तथा एफजेड-443 के एक पैसेंजर की भूमिका संदिग्ध नजर आई, उनके चलने का तरीका भी कुछ अलग लग रहा था। उनकी गहनता से जांच की गई तो अंडरगारमेंट्स में पेस्ट के रूप में 4.09 किलोग्राम सोना उनके मलाशय में छुपा हुआ था, जिसे बरामद किया गया। बाजार में इस सोने की कीमत 2.49 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
साथ ही ये भी बताया कि इन यात्रियों में दो बिहार के गोपालगंज के हैं, वहीं एक-एक यात्री मऊ, संतकबीरनगर व फतेहपुर के हैं। पूछताछ के बाद आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस आरोपितों की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। ये कोई पहला मौका नहीं है जब अमौसी एयरपोर्ट पर सोना तस्कर पकड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें- अंडरवियर में एक करोड़ का सोना छिपा लाए दो तस्कर लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
बता दें कि 14 जून को भी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजहां से लौटे दो युवकों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। युवकों के पास से 1.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ था। आरोपित सोने को अंडरवियर में छिपाकर लखनऊ लाए थे। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया था।