लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के अगले सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल

आरयू वेब टीम। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के अगले सेना प्रमुख होंगे। कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे, जिन्हें सेना प्रमुख की कमान सौंपी जाएगी। आगामी 30 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को भारतीय सेना की कमान सौंपी जाएगी।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में शामिल किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी।

यह भी पढ़ें- सेना दिवस पर जनरल एम एम नरवणे की चीन को चेतावनी, न लें हमारे धैर्य की परीक्षा

बता दे कि अपने 39 साल के सैन्य करियर में, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने पश्चिमी थिएटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में एक पर्वतीय डिवीजन और उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाली है। पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे।

यह भी पढ़ें- देश के सामने आने वाले हर खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार: एमएम नरवणे