घनी आबादी वाले अमीनाबाद में कारपेट के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान

गोदाम में आग
आगे बुझाते फॉयर ब्रिगेड के जवान।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूब की राजधानी के सबसे घनी आबादी वाले बाजारों में शुमार अमीनबाद इलाके में शनिवार को कारपेट के एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। झारखंड बाग स्थित गोदाम में आग लगने के बाद लपटें और धुंए का गुबार देख वहां अफरा-तफरी मच गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची हजरतगंज और चौक फॉयर स्‍टेशन की चार गाडि़यों ने करीब दो घंटों की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपए मूल्‍य का सामान जलकर नष्‍ट हो चुका था। वहीं आग लगने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है।

गोदाम में आग

यह भी पढ़ें- योगी की मौजूदगी में हाईकोर्ट के नए परिसर में लगी आग, हड़कंप

बताया जा रहा है कि आज दोपहर गोदाम से धुंआं उठता देख आसपास के लोगो ने इसकी जानकारी फॉयर ब्रिगेड को दी। हालांकि बेहद संकरे रास्‍ते पर भी अतिक्रमण होने की वजह से फॉयर ब्रिगेड के वाहन गोदाम तक नहीं पहुंच सकें। मौके पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमण हटवाने के बाद वाहनों झारखण्‍ड बाग में गोदाम की ओर कुछ आगे जरूर बढ़वाया, लेकिन संकरें रास्‍त की वजह से वो भी पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सकी। जिसके बाद करीब दो सौ मीटर लंबी पाइप के सहारे फॉयर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान भारी भीड़ के चलते भी फॉयर ब्रिगेड को जवानों को परेशानी उठानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर

एफएसओ चौक ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। वहीं आग में रैक्‍सीन के कुछ सामान मशीनों के अलावा एक एक्टिवा (स्‍कूटर) भी जल गयी है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 30 यात्री