लखनऊ पहुंचा एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर, राज्यपाल, योगी व अखिलेश ने दी श्रद्घांजलि

एनडी तिवारी
एनडी तिवारी को श्रद्धांजली देने पहुंचे योगी, अखिलेश समेत अन्‍य नेता। (फोटो आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार को लखनऊ लाया गया। जहां एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा कल रात लखनऊ से नई दिल्ली गए थे, जहां से आज सुबह विशेष विमान से एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर लेकर डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ लौटे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहें।

एनडी तिवारी
श्रद्घांजलि अर्पित करते मुख्‍यमंत्री। (फोटो आरयू)

यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर दुनिया छोड़ गए यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

एयरपोर्ट पर सीएम योगी, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही सभी नेताओं ने एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया, जिसके बाद एयरपोर्ट के बाहर एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर को विशेष वाहन पर रखा गया। जिसको लेकर योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ डीजीपी ओपी सिंह भी विधान भवन पहुंचे।

एनडी तिवारी
श्रद्घांजलि अर्पित करते अखिलेश यादव। (फोटो आरयू)

यह भी पढ़ें- मुलायम के साथ अखिलेश ने दी एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि

वहीं पार्थिव शरीर के विधान भवन पहुंचने पर राज्यपाल राम नाईक ने एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि दी। इसके बाद स्वर्गीय तिवारी के अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल समेत अन्य पार्टियों व नेताओं के साथ एनडी तिवारी के करीब रहे गणमान्य व्यक्तियों तांता लगा रहा।

लखनऊ में अंतिम दर्शन के बाद स्‍वर्गीय तिवारी का पार्थिव शरीर एयर एम्बुलेंस के जरिये लखनऊ एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पंतनगर रवाना किया गया, जहां उनकी अन्त्येष्टी रविवार को होगी। साथ ही, यूपी सरकार ने 20 व 21 अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम एनडी तिवारी के देहांत की झूठी खबर वायरल, बेटे ने सुनाया दर्द, कार्रवाई की मांग