घोषणापत्र में वन मिशन, वन डायरेक्शन को लेकर आगे बढ़ने का रखा है लक्ष्य: मोदी

वन डायरेक्शन
घोषणापत्र के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोषणापत्र में तीन प्रमुख बातों का उल्लेख है। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय दर्शन है और सुशासन मंत्र है। साथ ही वन मिशन, वन डायरेक्शन को लेकर आगे बढ़ने का लक्ष्य रखा है।

मोदी ने कहा कि हम देश को समृद्ध बनाने, सामान्य लोगों के सशक्तीकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए ‘एक मिशन, एक दिशा’को लेकर आगे बढ़ेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘सरकार की सबसे बड़ी कसौटी यह नहीं है कि क्या दिया, बल्कि कसौटी यह होती है कि जो दिया वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं? हम आजादी के 75 साल में 75 लक्ष्य लेकर चले हैं।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के विकास का स्‍पीड ब्रेकर हैं दीदी, चैन से नहीं पा रहीं सो: पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि एक ही डंडे से सबको हांका नहीं जा सकता है, इसलिए सबको समाहित करने की कोशिश की है। हमारी कोशिश मल्टीलेयर यानी सबको एड्रेस करने की है, जैसी जहां आवश्यकता हो, उसके अनुरूप आगे बढ़ना चाहते हैं। हम एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे। नदी तट की संस्कृति में मछुआरे बड़ा माध्यम रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मन की बात’ में बोले प्रधानमंत्री, पुलवामा हमले के बाद भारत को कूटनीतिक स्तर पर मिली बड़ी सफलता

मोदी ने आगे कहा कि जो काम 50-60 के कालखंड में होना चाहिए था, वह हमें 2014 में करना पड़ा। सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश है। विकास को जन आंदोलन बनाएंगे। वहीं इस दौरान वह विरोधियों पर भी हमला बोलने से नहीं चूंके। पीएम ने कहा कि दिल्ली के एसी कमरों में बैठकर गरीबी को परास्त नहीं किया जा सकता है। गरीब ही गरीबी को दूर कर सकता है और उन्हें सशक्‍त बनाना होगा। मैं बदलाव को बारीकी से देखता हूं।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भ्रष्टाचार को दूर करने में हमें सफलता मिली है। शासन व्यवस्था में कई रिफॉर्म्स किए हैं। हमारा संकल्प पत्र सुशासन पत्र भी है और राष्ट्र की सुरक्षा और खुशहाली का संकल्प पत्र भी है। 2047 में देश विकासशील से विकसित बने यह कोशिश है। इसकी नींव अभी रखनी होगी।

संकल्‍प पत्र के वादे जानने के लिए यहां क्लिक करें- प्रधानमंत्री और अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्‍प पत्र, जानें किस वर्ग के लिए किया कौन सा वादा