आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में हुई आज एक बेहद सनसनीखेज हत्या ने योगी सरकार को एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर ला दिया है। ठाकुरगंज इलाके के बेगरिया स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के घर 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप गया है।
मृतक विनय श्रीवास्तव सांसद के बेटे विकास किशोर का छह सालों से दोस्त था। विनय की हत्या विकास की ही लाइसेंसी पिस्टल से करने की बात सामने आयी है। हत्या के बाद फास्ट हुई लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मौके से साक्ष्य संकलित करते हुए तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर घटना का आज देर शाम खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार हत्या के समय विकास किशोर मौके पर नहीं था, जबकि विनय के परिजन हत्या के पीछे विकास की भी भूमिका होने का आरोप लगा रहें हैं।
यह भी पढ़ें- कौशल किशोर की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, BJP सांसद के घर के बाहर काटी हाथ की नस, Video वायरल कर लगाएं गंभीर आरोप
जेसीपी आकाश कुल्हारी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज व अन्य अधिकारियों ने आज शाम प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि ठाकुरगंज के बेगरिया फरीदीपुर निवासी विनय के भाई विकास श्रीवास्तव की तहरीर पर बेगरिया के ही अजय रावत, बालागंज निवासी अंकित वर्मा व दुबग्गा के शमीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा आज दोपहर दर्ज किया गया था।
शराब-जुए के बाद चला मारपीट का दौर और फिर हत्या
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर सामने आया कि कल रात विकास किशोर के घर पर इन चारों के अलावा इनके दो अन्य दोस्त सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह भी रूका था। रात में सभी ने शराब पीने के साथ ही रात करीब दो बजे तक जुआ खेला था। इस दौरान विनय 12 हजार रुपए हार गया। जिसके बाद सौरभ और अरुण पैसा लेकर सोने चले गए। इससे नाराज विनय अजय, अंकित व शमीम से और जुआ खेलने की बात करते हुए झगड़ा करने लगा। जिसपर तीनों ने उसकी पिटाई करने के साथ ही तकिये के नीचे रखी विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर विनय की हत्या कर दी।
परिजनों ने किया चक्काजाम व मंत्री के बेटे पर लगाया आरोप
वहीं विनय की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मां व भाई समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पोस्टमॉर्टम होने के बाद शाम को विनय का शव मोहल्ले में पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों ने सड़क जाम कर हत्यारों को फांसी देने की मांग की। मां व भाई का आरोप था कि विनय कई सालों से विकास के साथ था। विकास जहां भी जाता विनय को जरूर साथ ले जाता। कल दिल्ली ही जाना था तो विनय को क्यों छोड़ गया, अपनी पिस्टल भी हत्या वाली जगह क्यों रखी थी। हत्या के पीछे विकास का भी हाथ है।
बंद किया गया था सीसीटीवी कैमरा
परिजनों का यह भी कहना था कि जहां हत्या हुई वहां का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था, जबकि घर में अन्य जगह कैमरे चल रहे थे। नारेबाजी व चक्काजाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने किसी भी दोषी को नहीं बख्शने का भरोसा दिलाते हुए सड़क खाली कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच चल रही किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।