बिना पैसा दिए वर्दी के नीचे शर्ट पहनकर V मार्ट से निकल रहे सिपाही को लोगो ने पीटा, वीडियो वायरल, निलंबित

वर्दी के नीचे शर्ट
चोरी के आरोप में पकड़ा गया सिपाही।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की कमिश्‍नरेट पुलिस को आज एक बार फिर उस समय शर्मसार होना पड़ा जब एक सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वर्दी के नीचे बिना पैसा दिए दो शर्ट पहनकर हुसैनगंज स्थित वीमार्ट से निकल रहे सिपाही को लोग पीटने के साथ ही चोरी का आरोप लगाते हुए उसका वीडिया बना रहे थे।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने सिपाही को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो देखने के साथ ही लोगों के गले मोटी तनख्‍वाह पाने वाले सिपाही द्वारा मात्र कुछ सौ रुपए की शर्ट चोरी किए जाने की बात हजम नहीं हो रही। अंदेशा है कि सिपाही शराब पिये होगा और नशे में उसने वर्दी को शर्मसार करने वाली हरकत कर दी होगी। हालांकि मामले की वास्‍तविकता छानबीन के बाद ही स्‍पष्‍ट हो पाएगी।

बताया जा रहा है कि गोमतीनगर विस्‍तार कोतवाली से संबद्ध सिपाही आदेश कुमार 11 फरवरी से पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहा था। 21 फरवरी को आदेश कुमार हुसैनगंज स्थित वीमार्ट खरीददारी करने गया था।

वापसी में गेट से निकलते समय सायरन बजने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसको चेक किया तो वर्दी के नीचे आदेश दो शर्ट और पहने हुए था। लोगों ने उसपर चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान कई लोग उसका वीडियो भी बना रहे थे। चार दिन बाद आज यही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आदेश को निलंबित करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ भी जांच शुरू

इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट के मुताबिक सिपाही और वीमार्ट के कर्मचारियों ने आपस में समझौता कर लिया था। सिपाही ने कपड़े के रुपये जमा कर रशीद कटवा ली थी और वापस चला गया था। सिपाही के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जाएगी। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान कर रही है।