आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विकास व सौदर्यीकरण के कामों में लापरवाही के आरोप में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने तीन ठेकेदारों पर 11 लाख रुपये का आज जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को परियोजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद लगाने का आदेश दिया है। वीसी ने एलडीए के बेहद खास प्रोजेक्ट ग्रीन कॉरिडोर के अलावा काला पहाड़ झील व हेरिटेज जोन के कामों में लापरवाही बरतने के मामले में ठेकेदारों पर कार्रवाई की है, हालांकि वीसी की कार्रवाई की जद में इन योजनाओं पर नजर रखने वाले एलडीए का कोई भी इंजीनियर नहीं आया है।
एलडीए इंजीनियर व ठेकेदारों के साथ आज की गयी समीक्षा बैठक में इंद्रमणि त्रिपाठी को पता चला कि ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण के काम में कार्यदायी संस्था मेसर्स भारतीय इन्फ्रा प्राजेक्ट्स लिमिटेड ने पर्याप्त मैन पावर नहीं लगाया गया है। लेवर की कमी के चलते काम धीरे हो रहा। साथ ही कार्यदायी संस्था द्वारा साइट पर सही से पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा, जिससे हर समय क्षेत्र में धूल का गुबार उठता है। इस पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स भारतीय इन्फ्रा प्राजेक्ट्स लिमिटेड पर पांच लाख का जुर्माना लगाने के आदेश दिये हैं।
यह भी पढ़ें- सृष्टि अपार्टमेंट के निरीक्षण में ढेरों गड़बड़ी मिलने से नाराज एलडीए वीसी ने इंजीनियरों से लेकर चार बड़े ठेकेदारों तक पर गिरा दी गाज, मचा हड़कंप
इसके अलावा तालकटोरा क्षेत्र में काला पहाड़ झील के सौंदर्यीकरण के काम की सुस्त प्रगति पर उपाध्यक्ष ने मेसर्स सिंह टेडर्स पर भी पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाने को कहा है।
इसी क्रम में आज हेरिटेज जोन में निर्माणाधीन फूड कोर्ट के काम की प्रगति जानने के बाद उपाध्यक्ष ने बैठक में नाराजगी जाहिर की। साथ ही वीसी ने कार्यदायी संस्था मेसर्स गोमधारी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया।
अक्टूबर तक करें सभी स्ट्रक्चर वर्क पूरा
इससे पहले बैठक में वीसी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कामों की समीक्षा की। जिसमें उन्हें बताया गया कि म्यूजियम ब्लॉक का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। साथ ही कैफेटेरिया व टॉयलेट ब्लॉक का स्ट्रक्चर भी तैयार है। इस पर उपाध्यक्ष ने टाइमलाइन तय करते हुए कहा कि अक्टूबर 2023 तक सभी सट्रक्चर वर्क पूरा करा लें।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित होगी एलडीए की मोहान रोड योजना, मुरालेज को फिर मिली जिम्मेदारी
घैला से कूड़े का ढ़ेर अब नहीं जाएगा हटाया
आज बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि घैला से कूड़े के ढ़ेर को अब हटाया नहीं जाएगा। बल्कि वहां लेयरिंग, अर्थ फिलिंग व लैंडस्कैप कराके राष्ट्र प्रेरणा स्थल की आउटर पार्किंग बनाई जाएगी।
15 जून से PMAY की रजिस्ट्री-कब्जा
वहीं बसंत कुंज योजना के सेक्टर-एन में बनें 2256 प्रधानमंत्री आवासों में विकास व फिनिशिंग के बचे कामों भी वीसी ने समीक्षा की। जिसमें उन्हें पता चला कि सात दिन में सभी काम पूरे हो जाएंगे। इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को 15 जून से आवासों की रजिस्ट्री खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 15 जून से 30 जून तक विशेष कैंप लगाकर आवंटियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री कराकर तुरंत उन्हें कब्जा दें।
यह भी पढ़ें- देखिए LDA की बेलगाम इंजीनियरिंग, जनता के ही पैसों से जनता के लिए बनवा दी हादसों की सड़क, मामला खुला तो फाइल भी गायब
दिसंबर तक सभी ब्लॉकों का निर्माण करा लें पूरा
इसके बाद उपाध्यक्ष ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे आवासों की समीक्षा की। उपाध्यक्ष ने इसकी टाइमलाइन निर्धारित करते हुए अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देश दिये कि अगामी दिसंबर तक सभी ब्लॉकों का निर्माण पूरा करा लें।
मजदूरों के बच्चों के लिए बनाएं गेम एंड ग्रूमिंट शेल्टर
आज बैठक में वीसी ने मातहतों को यह भी निर्देश दिया कि एलडीए की सभी बड़े प्रोजेक्ट्स की साइट पर मजूदरों के बच्चों के लिए गेम एंड ग्रूमिंग शेल्टर बनवाएं। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस भीषण गर्मी में श्रमिकों के बच्चे धूप में खेलते हैं, जिससे बीमार होने व चोट लगने का खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए छायेदार स्थान पर शेल्टर बनाये जाएं, जहां उनके खेलने के लिए कुछ खिलौने व पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था हो। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि यह काम कार्यदायी संस्था को अपने फंड से कराना होगा, जिसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रोजेक्ट का काम देख रहे इंजीनियरों की होगी।
लोहिया पार्क में बनेगा अध्यात्म पथ
गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में अध्यात्म पथ विकसित किया जाएगा। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने इस बारे में निर्देश दिए। इसके अंतर्गत पार्क के बीच में स्थित पाथ-वे के किनारे लगे 104 खम्भों पर एसएस प्लेट लगायी जाएंगी। इन प्लेट्स पर गीता के श्लोकों का अनुवाद सहित उल्लेख किया जाएगा।
बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार, चीफ इंजीनियर अवधेश कुमार तिवारी समेत अन्य अभियंता व ठेकेदार मौजूद रहें।