आरयू संवाददाता, बलरामपुर। प्रदेश के बलरामपुर जिले में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी को प्रधानमंत्री की अपील को नजर अंदाज कर फायरिंग करना महंगा पड़ गया। मामला सामने आने के बाद हो रही निंदा को देखते हुए सोमवार को उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि पुलिस ने भी मंजू तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। साथ ही कहा कि आप के द्वारा प्रदर्शित की गई हरकत भाजपा की विचार धारा के खिलाफ है। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
निंदा के बाद मांगी माफी
वहीं दूसरी मंजू तिवारी ने वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने उत्साहित होकर फायरिंग कर दी थी। मंजू तिवारी ने अपनी सफाई में कहा कि कल जब मैं घर के बाहर निकली तो मुझे बिल्कुल दीवाली जैसा माहौल लगा। इससे उत्साहित होकर फायरिंग कर दी। मैं इसलिए बहुत शर्मिंदा हूं और जब तक जिंदा रहूंगी फिर कभी ऐसे गलती नहीं करूंगी।
ये था मामला
यहां बताते चलें कि भाजपा की महिला जिलाअध्यक्ष मंजू तिवारी भी प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर अति उत्साहित दिखीं। उन्होंने घर में दीपक जलाने के बाद अपने पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घर के बाहर आई और कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगीं।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने की दीया जलाने की अपील, तो ‘मशाल’ लेकर भीड़ के साथ कोरोना भगाने निकले भाजपा विधायक
इतना ही नहीं हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि ‘आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए… जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर निंदा होने लगी।