महानगर में युवक की सिर कूंचकर हत्‍या, घर के पास मिली लाश

mahanagar me hatya
घटनास्थल पर फैला खून। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। महानगर इलाके के कुकरैल बंधे पर बीती रात बदमाशों ने करीब 27 वर्षीय युवक की सिर कूंचकर हत्‍या कर दी। सुबह घर के पास में ही युवक की रक्‍तरंजित लाश देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची महानगर पुलिस ने छानबीन के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को घटनास्‍थल पर खून से सनी ईंटे मिली है। परिजनों ने किसी रंजिश से इंकार किया है। पुलिस के अनुसार मृतक पर चेन लूट के मुकदमें दर्ज हैं।

mahanagar me hatya
मृतक टिंकू (फाइल फोटो)।

पेपर मिल कालोनी के महेश वाल्‍मीकी के पांच बेटे में चौथे नंबर का पुत्र टिंकू उर्फ पंडित नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात बड़े भाई दिनेश का हाथ बंटाता था।

रविवार की रात नौ बजे वह घर से टहलने की बात कहकर निकला था। देर रात तक इंतजार करने के बाद टिंकू घर नहीं लौटा तो परिजन सो गए।

आज सुबह टिंकू का छोटा भाई रिंकू रोज की तरह टहलने निकला तो घर से कुछ ही कदमों पर बड़े भाई की खून से सनी लाश देख इसकी जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना लगते ही घरवालों में रोना-पीटना मच गया।

पुलिस को शक है कि टिंकू के जानने वालों ने ही बीती रात घर के पास ही घात लगाकर उसकी हत्‍या कर दी होगी। परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पुलिस घटना में कम से कम दो से तीन लोगों के शामिल होने का अंदेशा जता रही है।

टिंकू पर तीन थानों में दर्ज है, चेन लूट के छह मुकदमें

एसपीटीजी दुर्गेश कुमार ने बताया टिंकू के ऊपर चिनहट, गाजीपुर और विकासनगर में कुल छह मुकदमें दर्ज है। सभी मामले चेन स्‍नेचिंग से जुड़े है। यह मुकदमे 2008 से 2010 के बीच दर्ज किए गए है। टिंकू की क्राइम हिस्‍ट्री पता करने के साथ ही पुलिस हत्‍यारों का भी पता लगा रही है।