आरयू ब्यूरो, वाराणसी। विधान परिषद चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी कर रहे उत्तर प्रदेश शासन में सचिव के पद पर तैनात रहे सीनियर आइएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का शनिवार सुबह निधन हो गया है। ड्यूटी के दौरान शुक्रवार को उनकों हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आइएएस अजय कुमार के निधन की खबर सुनते ही निकट संबंधी दिल्ली से काशी पहुंचे। अजय कुमार का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जहां उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। वहीं आइएएस के निधन की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक के दौरान अपने अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- वाराणसी MLC चुनाव मतगणना में लगे ऑब्जर्वर की बिगड़ी तबीयत, भर्ती
बता दें कि पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के आइएएस अफसर थे। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनका एक 15 वर्ष का पुत्र है।
गौरतलब है कि सर्किट हाउस में हार्ट अटैक के बाद अजय कुमार सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दोपहर बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।