आरयू संवाददाता, लखनऊ। महाराष्ट्र से लखनऊ घूमने आई हाईस्कूल की छात्रा ने बीती रात अपनी बहन के घर पर फांसी लगाकार जान दे दी। आज कमरे में पंखे के सहारे 17 वर्षीय छात्रा की लाश लटकती देख परिजनों में कोहराम मच गया। छात्रा का शनिवार को महाराष्ट्र बोर्ड से हाईस्कूल का रिजल्ट आने वाला है, गुरुवार को इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पिता ने उसे डांट दिया था। समझा जा रहा है कि इसी से नाराज होकर छात्रा ने नासमझी के चलते अपनी जिंदगी खत्म कर ली होगी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मूल रूप से महाराष्ट्र के महागांव जनपद के थवनमाल निवासी अनिल किशन राठौर आर्मी में तैनात होने के साथ पत्नी के साथ कैंट कोतवाली क्षेत्र के रजमन बाजार में रहते हैं। हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त होने के बाद बीती 26 मई को उनकी साली कीर्ति चौहान महाराष्ट्र से लखनऊ घूमने के लिए उनके घर आई थी।
यह भी पढ़ें-मां-बहन के सामने कक्षा छह की छात्रा ने खुद को पिता की पिस्टल से उड़ाया, वजह जानकार जाएंगे चौंक
कीर्ति का कल (शनिवार) को रिजल्ट आने वाला है। इसी बीच छह जून को कीर्ति ने अपने पिता से मोबाइल पर बात की थी, तभी परीक्षा में नंबर कम आने की संभावना जताने की बात को लेकर पिता ने उसे डांट दिया था। वहीं गुरुवार को अनिल किशन की नाईट ड्यूटी होने के चलते वो रात में घर में नहीं थे, जबकि उनकी पत्नी व कीर्ति अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर कीर्ति ने दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। सुबह अनिल घर पहुंचे तो कमरे में कीर्ति की लाश लटकती देख घर में रोना-पीटना मच गया।
बहन का कमरा कर दिया था बाहर से बंद
इंस्पेक्टर कैंट के अनुसार मृतका की बहन ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब छह बजे कीर्ति के कमरे से खटपट की आवाज लगी तो उन्होंने सोचा कि कीर्ति शायद कमरे की सफाई कर रही होगी। कुछ देर बाद वो कमरे से बाहर निकलने के लिए उठी तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। तभी नाईटी ड्यूटी से वापस लौटे अनिल किशन ने उनके अलावा कीर्ति के भी कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर कीर्ति की पंखे के सहारे लाश लटक रही थी।
यह भी पढ़ें- ट्रैक पर मिली युवक-युवती की लाश, प्रेमी-युगल के आत्महत्या की आशंका
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि कीर्ति के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। समझा जा रहा है कि कीर्ति पर कल आने वाले रिजल्ट को लेकर प्रेशर था, इस दौरान पिता की मामूली से डांट वो सहन नहीं कर सकी और अपनी जान दे दी होगी। हालांकि पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी मामले की जांच कर रही है।