आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इस बार विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कदम मिलाकर चलने वाले प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह यादव किस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे यह शनिवार रात पूरी तरह से फाइनल हो गया है। अटकलों के अनुसार ही शिवपाल इस बार भी इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। सपा-प्रसपा की गठबंधन वाली इस सीट से पहले ही शिवपाल यादव के चुनाव लड़ने की बात लगभग तय मानी जा रही थी।
वहीं आज रात इस बात की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से बताया गया है कि इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव सपा एवं प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। इसके साथ ही शिवपाल सिंह व अखिलेश यादव की एक फोटो भी सपा के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट की गयी है। इसके साथ ही अब स्थिति पूरी तरह से साफ हो गयी कि शिवपाल यादव सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगे। आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें-आखिरकार एक हुए चाचा-भतीजे, शिवपाल से मुलाकात कर अखिलेश ने किया सपा-प्रसपा के गठबंधन का ऐलान
वहीं प्रत्याशी बनाए जाने पर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव व जनता के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताया है। शिवपाल ने अपने साथ अखिलेश की एक फोटो ट्विट करते हुए शनिवार रात कहा कि इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से सपा एवं प्रसपा गठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी नेतृत्व, क्षेत्र की जनता एवं प्रसपा कार्यकर्ताओं का आभार।
यह भी पढ़ें- लक्ष्मीकांत बाजपेई के बयान का खंडन कर शिवपाल ने समर्थकों से भाजपा को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
बताते चलें कि इटावा की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में शिवपाल यादव दशकों से लोकप्रिय नेता के तौर पर पहचानें जाते हैं। यही वजह है कि विरोधी पार्टियों के लाख जतन के बावजूद इस सीट पर 1996 से शिवपाल लगातार जीतते आ रहें हैं। अब तक वह पांच बार जसवंतनगर सीट पर जीत का परचम लहरा चुके हैं। अपने जीत के क्रम को और मजबूत करने व जीत की डबल हैट्रिक लगाने के लिए इस बार प्रसपा प्रमुख को सपा के अलावा रालोद व अन्य दलों का भी समर्थन हासिल होगा, ऐसी परिस्थितियों में समझा जा रहा है कि शिवपाल जीत के मतों के अंतराल के अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।