आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बीएड टीईटी 2011 पास के करने के बाद भी सात सालों से नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थियों ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। अभ्यर्थियों ने इस बार दिवाली भी नहीं मनाने का फैसला लिया है। दिवाली वाले दिन जब देश के साथ ही दुनिया भर में दिवाली मनायी जा रही होगी, उस समय यूपी के विभिन्न शहरों से सूबे की राजधानी लखनऊ में जुटे अभ्यर्थी शांतिपूर्वक ढ़ंग से प्रदर्शन कर योगी सरकार के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कर रहें होंगे।
आज इस बात की जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों के नेता मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि योग्यताएं होने के बाद भी उन लोगों को आज तक नियुक्ति नहीं मिली है। हालांकि उनपर व उनके साथियों को पुलिस की लाठी और मुकदमे का जरूर सामना करना पड़ा।
बीते 29 मई को भी अधिकार मांगने पर उन लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर नियुक्ति के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की थी। जिसकी मीटिंग प्रतिनिधि मंडल के साथ 20 अगस्त को हुई, लेकिन आज करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद भी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है, जिसके चलते हम बेरोजगार बहुत ही निराशा एवं अवसाद की स्थिति से गुजर रहे हैं। इन हालात में हम लोगों ने दिवाली नहीं मनाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल
दिवाली के दिन अभ्यर्थी गांधीवादी तरीके हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्वक ढंग से धरना देकर सरकार से मांग करेंगे कि कम से कम वो अपनी रिपोर्ट को हम लोगों के सामने रखे।
मान बहादुर ने बताया कि इससे पहले बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों ने होली मनाने की जगह बीते दो मार्च को निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में धरना दिया था। नियुक्ति के लिए दिया जा रहे धरने के क्रम में होली के दिन उनका 39वां दिन था।