UP में अगले दो दिनों में चलेगी शीतलहर, IMD ने जारी किया बारिश का भी अलर्ट

तेज बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड  बढ़ने वाली है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है। इस बीच मौसम विभाग (आइएमडी) का अनुमान है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बढ़ी ठंड का असर यूपी के कई शहरों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक और दो दिसंबर से शीतलहर चलनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन आगरा, अलीगढ़, कानपुर मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और बुलंदशहर समेत उत्तरी पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ-साथ 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में दो और तीन दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 30 नवंबर तक चलेगी शीतलहर, IMD ने जारी किया जबरदस्त ठंड का अलर्ट

वहीं राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि प्रयागराज में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने की संभावना है। कानपुर में भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतमा तापमान 13 डिग्री, तथा सहारनपुर में अधिकतम तापमान 24 तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहेगी। वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में तीन दिनों के अंदर और बढ़ेगी ठंड, आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम