मौसम विभाग ने यूपी के दर्जनों जिलों के लिए जारी की घने कोहरे व कोल्ड डे की चेतावनी

कोल्ड डे की चेतावनी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही। शुक्रवार से शुरू हुई बारिश ने पूरे प्रदेश में ठंड को और भी बढ़ा दिया है। लिहाजा बारिश के साथ चल रही शीतलहर से हाड़कंपाती ठंड ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को घने कोहरे व कोल्ड डे कंडीशन की चेतावनी जारी कर दी है। साथ ही 26-27 जनवरी को शीतलहर चलने की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग ने फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद व इसके आस-पास के इलाकों में सुबह व शाम के समय घना कोहरा पड़ेगा।

इसके साथ ही सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर व इसके आस-पास के इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- 48 घंटे बाद UP में फिर से होगी बारिश, ओले गिरने से और बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण यूपी में मौसम परिवर्तन हुआ था, जिसकी वजह से शुक्रवार से बारिश हो रही है। बारिश 25 जनवरी तक पूर्वी तथा पश्चिमी यूपी के आइसोलेटेड स्थानों पर जारी रहेगी। 26 जनवरी से मौसम सूखा रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 26 व 27 जनवरी को शीतलहर चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम ने ली करवट, अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने बढ़ाई ठंड