#CoronaVirus: ईरान, इटली में फंसे 400 से अधिक भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, देश में संक्रमितों की संख्‍या हुई 107

एयरलिफ्ट
एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलिफ्ट किए गए लोग। फोटो साभार, (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस के कहर के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का काम किया जा रहा है। इस कड़ी में इटली और ईरान से 400 से ज्यादा लोगों को विशेष विमानों द्वारा भारत लाया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि कोरोनो वायरस प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत पहुंचे इस बैच में 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं। विदेश मंत्री ने कहा, ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वापस लाया गया है, जिनमें छात्र और तीर्थयात्री शामिल हैं। ‘मिशन एयरलिफ्ट’ पूरा होने के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर ईरानी राजदूत धामू गद्दाम और इस बड़े अभियान में लगी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। साथ ही विदेश मंत्री ने ईरानी अधिकारियों को भी धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते अब 29 मार्च से शुरू नहीं हो सकेगा IPL 2020

रविवार को भारतीयों का तीसरा बैच ईरान से स्वदेश लौटा। इससे पहले शुक्रवार को दूसरा बैच भारत आया था। इसके साथ ही इटली से 218 लोगों का दल भी भारत पहुंचा है। सेना के प्रवक्‍ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि एहतियात के तौर पर जोधपुर, जैसलमेर, झांसी, गोरखपुर, कोलकाता और चेन्नई में विशेष सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं।

वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे तक पूरे भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 107 हो गई है। इस संख्‍या में विदेशी भी शामिल हैं। सुबह दस बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पुणे में पांच नए मामले सामने आए हैं और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 31 मामलों की सूचना है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल और मॉल को बंद कर दिया है। यह फैसला 31 मार्च तक के लिए लिया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के खौफ से कांपा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स–निफ्टी में भारी गिरावट