इस बात से नाराज हुए कर्नाटक के CM, कहा विधायक कर रहें लाइन क्रास, मैं पद छोड़ने को तैयार

कुमारस्वामी

आरयू वेब टीम। 

कर्नाटक में एक बार फिर सत्‍ता के लिए सियासी संकट नजर आ रहा है। कांग्रेस विधायकों के सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री मानने की टिप्पणी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नाराजगी जताते हुए सीएम का पद छोड़ने तक की बात सोमवार को कह डाली है।

यह भी पढ़ें- भावुक हुए येदियुरप्‍पा ने दिया इस्‍तीफा, आखिरकार कर्नाटक में गिरी भाजपा की सरकार

मुख्‍यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों की बात पर आज कहा कि वे अपनी लाइन को क्रॉस कर रहे हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो फिर मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। साथ ही सीएम ने कांग्रेस को भी नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस नेताओं को इन सभी मुद्दों को देखते हुए अपने विधायकों को कंट्रोल जरूर करना चाहिए। वहीं सीएम ने ये भी कहा कि मैं इन सब चीजों के लिए जवाब नहीं दे सकता, लेकिन वे यही सब जारी रखना चाहते हैं तो इससे कांग्रेस को ही नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दिखी विपक्षी एकता, एक मंच पर आएं मायावती-अखिलेश समेत ये दिग्गज, देखें तस्वीरें

दूसरी ओर इस पूरे मामले को पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सिद्धारमैया ने मीडिया की उपज बताया है। उन्‍होंने कहा है कि मीडिया अनावश्क तौर पर सवाल कर इस तरह की चीजें पैदा करती रही है। कहीं कोई समस्या नहीं। मैं कुमारस्वामी से इस बारे में बात करूंगा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की जीत पर लखनऊ में भी कांग्रेसियों ने मनाया जश्‍न

गौरतलब है कि हाल ही में सिद्धारमैया के समर्थकों ने एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। जहां पूर्व सीएम कांग्रेस मंत्री सी पुत्तारंगा शेट्टी के साथ आए थे। पत्‍तारंगा और अन्‍य समर्थकों ने कहा था कि वह अभी भी सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री मानते हैं।

यह भी पढ़ें- कुमारस्‍वामी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर संभाली कर्नाटक के CM पद की कमान