छुट्टा गोवंश के लिए योगी सरकार ने मंजूर किए 18 करोड़, इस तरह से करना होगा खर्च

छुट्टा गोवंश

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार छुट्टा गोवंश (गाय, साड़ आदि) का बराबर ख्‍याल रख रही है। सोमवार को इसी क्रम में सरकार ने 18 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- UP कैबिनेट: गौवंश पालकों को 30 रुपए प्रतिदिन भत्ते सहित इन 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानें धारा 370 पर क्‍या बोले योगी

आज इसकी जानकारी देते हुए उत्‍तर प्रदेश शासन की ओर से मीडिया को बताया गया कि सरकार ने छुट्टा गोवंश के रहन-सहन के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में चौथी किश्त के रूप में 18 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें- गो पालकों को राहत के लिए दस रुपए लीटर गोमूत्र और पांच रुपए किलो गोबर खरीदेगी योगी सरकार, आश्रम में लगेगा प्‍लांट

साथ ही पैसों की बंदरबांट न हो इसके लिए शासन की ओर से खाका खीचा गया है। इस 18 करोड़ का खर्च अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए किया जायेगा। आवंटित धनराशि का उपयोग अधिकतम 30 रूपये प्रतिदिन प्रति गोवंश की दर से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने आवारा पशुओं को बताया किसानों की सबसे बड़ी समस्‍या, योगी सरकार से की फसल रखवाली भत्‍ता, मुआवजे व आयोग गठन की मांग

इसके अलावा इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।